नये साल के पहले महीने मे ही आई छुट्टियों की बहार
इतने दिन पंजाब में बंद रहेंगे स्कूल
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (विश्ववार्ता) 2024 मे बीतने मे अब कुछ ही दिन बाकि है वही नया साल 2025 मे छुट्टियों की बहार आने वाली है। पंजाब सरकार ने जनवरी 2025 में स्कूलों के लिए कई महत्वपूर्ण छुट्टियों को मंजूरी दे दी है। इस महीने की छुट्टियों में दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म दिवस (6 जनवरी, सोमवार) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, रविवार) शामिल हैं। इसके अलावा हर रविवार (5, 12, 19 और 26 जनवरी) और दूसरे शनिवार (11 जनवरी) को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
इस साल गणतंत्र दिवस 26 जनवरी रविवार को मनाया जा रहा है। हर साल इस दिन स्कूली छात्र कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। जिसके चलते डिप्टी कमिश्नर और कैबिनेट मंत्रियों द्वारा 27 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया जाता है। इसलिए 27 जनवरी को भी छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए आरक्षित छुट्टियों की भी घोषणा की गई है, जिसके अनुसार कर्मचारी 13 जनवरी, सोमवार लोहड़ी और 28 जनवरी को भगवान आदिनाथ के संबंध में भी छुट्टी ले सकते हैं।