Punjab में एक और छुट्टी का ऐलान
सरकारी संस्थान, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
चंडीगढ़, 3 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब में एक और छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें कि पंजाब में सोमवार 6 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. सोमवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर राज्य में आधिकारिक अवकाश रहेगा। इस दौरान सभी सरकारी संस्थान, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. इसके अलावा 5 जनवरी को रविवार भी है, जिसके कारण 5 और 6 जनवरी को सरकारी कार्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.