पंजाब सरकार ने आज किया छुट्टी का ऐलान
बंद रहेगें सरकारी संस्थान व दफ्तर, ठेके भी रहेंगे बंद
चंडीगढ़, 10 सिंतबर (विश्ववार्ता) पंजाब सरकार ने “श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व के दिवस” के अवसर पर आज यानि की 10 सितंबर को गुरदासपुर जिले में स्थानीय छुट्टी की घोषणा की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के आधिकारित प्रवक्ता ने बताया कि गुरदासपुर जिले में पंजाब सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड/निगम और शैक्षिक संस्थान मंगलवार को बंद रहेंगे। इस संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इन आयोजनों के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर उमा शंकर गुप्ता ने सिविल और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर, डॉ. शायरी भंडारी एस.डी.एम.-सह-आयुक्त नगर निगम बटाला और जसवन्त कौर एसपी (एच) बटाला, जगतार सिंह तहसीलदार और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विवाह समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए गुरुद्वारा साहिब की कमेटी के सदस्यों के साथ भी चर्चा की गई।