Punjab Haryana व ट्राईसिटी मे झमाझम बारिश से तापमान मे आई बडी गिरावट
चंडीगढ़, 12 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब, हरियाणा व ट्राईसिटी मे पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण देर रात से कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। इस बीच हरियाणा के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग ने 11 जिलों में अलर्ट जारी किया है. शनिवार दोपहर से ही हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और नारनौल में झमाझम बारिश शुरू हो गई है, जबकि पंचकूला, भिवानी और रोहतक में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। रविवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है इस बीच शीतलहर चलने से ठंड में इजाफा होगा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ का कहना है, “13 जनवरी से तेज सर्दी का तीसरा दौर फिर से शुरू होगा. इस महीने 20 दिनों तक शीतलहर चलेगी. 13 जनवरी से तापमान में और गिरावट आएगी. साथ ही हवा की रफ्तार भी बढ़ेगी. यह बारिश और ठंडा मौसम गेहूं, सरसों सहित सभी फसलों के लिए बेहद लाभदायक है. रुक-रुक कर बारिश का होना फसल के लिए अच्छा है. इससे फसल अच्छी तरह से बढ़ेगी. सरसों की फलियां अच्छी बनेगी, क्योंकि इस समय बारिश की जरूरत थी. गेहूं में भी बालियां निकलने का समय है. ये बारिश इन फसलों के लिए बरदान है
।