Breaking News: Punjab राज्य सूचना आयोग को मिले दो नये आयुक्त
राज्यपाल कटारिया ने दिलाई शपथ
चंडीगढ़, 11 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने आज पंजाब के दो नये आयुक्त को शपथ दिलाई। है। इनमें एडवोकेट हरप्रीत संधू और पूजा गुप्ता शामिल है। इस प्रकार राज्य सूचना आयोग को आज दो नए सूचना आयुक्त मिल गये हैं।