Punjab News: सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राज्यपाल कटारिया से मुलाकात की
चंडीगढ़, 14 जनवरी: लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। उन्होंने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर पंजाब के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की तथा आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस चौकियों के बाहर लगातार हो रहे विस्फोटों पर चिंता व्यक्त की। राज्यपाल कटारिया ने कहा कि वह इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं।