Punjab Governor Gulab Chand Kataria आज से डेरा बाबा नानक और फतेहगढ़ चूड़ियां में निकालेंगे नशे के खिलाफ पैदल मार्च
जिला निवासियों से पैदल यात्रा में शामिल होने की अपील
चंडीगढ़, 3 अप्रैल (विश्व वार्ता) राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आज से पंजाब दौरे पर जाएंगे। राज्यपाल कटारिया लगभग एक सप्ताह के दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे की खास बात यह है कि राज्यपाल पैदल यात्रा भी करेंगे। सीमावर्ती जिला गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक और फतेहगढ़ चूड़ियां में पैदल यात्रा करके प्रदेश निवासियों को नशे के विरुद्ध लामबंद करेंगे।
पंजाब के माननीय राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया राज्य के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए सीमावर्ती जिले गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक और फतेहगढ़ चूड़ियां में पैदल यात्रा करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिले के युवा, खिलाड़ी, विद्यार्थी, लेखक, बुद्धिजीवी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा आम लोग इस पैदल यात्रा में भाग लेंगे तथा पंजाब को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेंगे। उन्होंने बताया कि अपने दौरे के दौरान माननीय राज्यपाल ग्राम रक्षा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि पैदल मार्च का दूसरा दिन सुबह 6 बजे बदेशा पैलेस, गांव ढंडे (फतेहगढ़ चूड़ियां-डेरा बीबा नानक रोड) से शुरू होगा और एस.डी. यह कॉलेज फतेहगढ़ चूड़ियां में स्थित होगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर जिले में 5 से 8 अप्रैल तक पैदल मार्च निकाला जाएगा।