Punjab Governor के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मांगी VRS, हुई मंजूर
चंडीगढ़, 21 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के अतिरिक्त मुख्य सचिव और 1993 बैच के आईएएस अधिकारी के. शिवा प्रसाद ने आईएस शिप से वॉलंटरी रिटायरमेंट मांगी है जो राज्य सरकार ने मंजूर कर ली है। के. शिवा प्रसाद की फाइल अब केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग को भेज दी गई है।
आईएएस के शिव प्रसाद की रिटायरमेंट सर्विस रूल्स के मुताबिक 2030 में होनी है। करीब पांच साल पहले यह कदम उठाने के पीछे एक और कारण यह है कि वह कई किताबें लिखना चाहते हैं।