Breaking news : किसानों-केंद्र सरकार की वार्ता बेनतीजा: डल्लेवाल और पंधेर समेत कई किसान नेता हिरासत में
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लिया हिरासत में
बैठक के बाद शंभू बॉर्डर जा रहे थे किसान नेता
चंडीगढ़, 20 मार्च (विश्व वार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर फसलों की MSP की कानूनी गारंटी को लेकर चल रहे किसान आंदोलन में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिया। बैठक खत्म होने के बाद जब वह चंडीगढ़ से खनौरी बॉर्डर लौट रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
बताया जा रहा है कि पंधेर चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों से बैठक के बाद शंभू बॉर्डर के लिए जा रहे थे, जब मोहाली पुलिस ने उन्हें बनूड में डिटेन कर लिया। उनके साथ तीन से चार अन्य किसान नेता भी थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बनूड पुलिस लाइन में ले जाया।
सुबह 12 बजे शुरू हुई बैठक 4 बजे खत्म हुई है। हितधारकों के सुझाव लेने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव पूर्ण चंद्र किशन को जिम्मेदारी दी है। साथ ही एमएसपी की गारंटी पर सभी मंत्रालयों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि किसानों के साथ बहुत ही अच्छे माहौल में बैठक हुई है