Breaking News,पंजाब में धान की खरीद और लिफ्टिंग को लेकर किसानों मे भारी रोष
आज भी पूरे प्रदेश मे जगह जगह हाईवे को किया बंद
सोच समझ कर घरों से निकलें, नैशनल हाईवे रहेंगे बंद
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) पंजाब भर एक बार फिर से धान की खरीद और लिफ्टिंग न होने के चलते किसानों ने पूरे प्रदेश में हाईवे जाम कर दिए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक वे सडक़ों पर डटे रहेंगे। एक दिवसीय प्रदर्शन के तहत कपूरथला जिले के फगवाड़ा मुख्य चौक पर धरना शुरू किया।ऐसे मे सडक से सफर करने वाले ध्यान से सफर करे और ज्यादा जरूरत हो तभी घर से निकले नही तो परेशानी का सामना करना पड सकता है।
एसकेएम ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नेशनल हाईवे जाम करने का फैसला किया है तो वहीं किसान यूनियन उगराहां ने आज कॉरपोरेट्स द्वारा चलाए जा रहे मॉल को बन्द करवाने का फैसला किया है।फिरोजपुर रोड पर स्थित एमबीडी मॉल के बाहर किसान यूनियन की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। मॉल को आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद कर दिया गया है।
फगवाड़ा मुख्य चौक पर किसान सुबह से ही धरने पर बैठ गए हैं। भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) पंजाब के अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल ने कहा 26 अक्टूबर को 4 बिंदुओं पर सडक़ जाम करेंगे। दोपहर 1 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे और सडक़ों पर बैठेंगे।