Punjab Breking News: पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बड़ा हुआ उलटफेर
पंजाब विधानसभा उपचुनाव मे आप का दबदबा बरकरार
4 मे से 3 पर किया कब्जा, एक सीट कांग्रेस की झोली मे
कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री अपनी पत्नियों को जिताने रहे नाकाम
चंडीगढ,23 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब में चारों विधानसभा सीटों पर नतीजे आ गए हैं। इनमें से 3 सीटों होशियारपुर जिले की चब्बेवाल, गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक और मुक्तसर की गिद्दड़बाहा सीट पर ्र्रक्क को जीत मिली। वहीं एक सीट बरनाला में कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों जीते।
पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। आप सांसद गुरुमीत सिंह मीथैर के संसद में पहुंचने से खाली हुई बरनाला सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. यहां से कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों ने मीत हेयर के करीबी हरिंदर सिंह धालीवाल को हराया. बता दें कि मीत हेयर 2017 और 2022 में लगातार दो बार बरनाला से चुनाव जीत चुके हैं। इसलिए, उपचुनाव से पहले भी इस सीट को ्र्रक्क का सुरक्षित गढ़ माना जा रहा था, लेकिन आज आए नतीजों में मतदाताओं ने इस सीट से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को बाहर कर दिया है और विपक्षी कांग्रेस पर भरोसा जताया है।
इसके अलावा, गिद्दड़वाहा और डेरा बाबा नानक, जहां से कांग्रेस के दो दिग्गजों, कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नियों को कांग्रेस पार्टी ने मैदान में उतारा था, को आम आदमी पार्टी के हाथों शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा चबेवाल सीट से यहां के मतदाताओं ने एक बार फिर राजकुमार चबेवाल और उनके बेटे इशांक चबेवाल को चुना है।
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि सभी गिनती केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए की हुई थी। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि विधानसकाा की 4 सीटों के उपचुनाव में इस बार कुल 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसकाा हलके में एक-एक केंद्र स्थापित किया गया था। सिबिन सी ने बताया कि विधानसकाा हलका डेरा बाबा नानक में 11 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और यहां 64.01 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।
इस हलके की वोटों की गिनती सुखजिंदरा ग्रुप आफ इंस्टीच्यूट्स, इंजीनियरिंग विंग, हरदोछन्नी रोड, गुरदासपुर में 18 राउंड में हुई थी। उन्होंने आगे बताया कि विधानसकाा हलका चब्बेवाल (एससी) में कुल 6 उम्मीदवारों द्वारा चुनाव लड़ा गया और यहां की वोटों की गिनती जिम हाल, एजुकेशन ब्लाक, रियात एंड बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीच्यूट्स, चंडीगढ़ रोड, होशियारपुर में 15 राउंड में की जाएगी। चब्बेवाल सीट पर कुल 53.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
इसी तरह गिद्दड़बाहा हलके में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां कुल 81.90 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।। गिद्दडबाहा हलके की वोटों की गिनती सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लडक़े) काारू रोड में 13 राउंड में की जाएगी। सिबिन सी ने बताया कि बरनाला हलके में 14 उम्मीदवारों में मुकाबला रहा। इस हलके में 56.34 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी।
बरनाला हलके की वोटों की गिनती एसडी कालेज आफ एजुकेशन, बरनाला में 16 राउंड में की जाएगी। सिबिन सी ने आगे बताया कि एसडीएम डेरा बाबा नानक विधानसकाा हलका डेरा बाबा नानक के रिटर्निंग अधिकारी हैं, जबकि होशियारपुर के एडीसी (जी) विधानसकाा हलका चब्बेवाल (एससी) के रिटर्निंग अधिकारी हैं। वहीं एसडीएम गिद्दडबाहा को विधानसकाा हलका गिद्दडबाहा का रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम बरनाला विधानसकाा हलका बरनाला के रिटर्निंग अधिकारी हैं।