Breaking news :Punjab में ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़
17.60 लाख की नकदी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पंजाब DGP ने टवीट कर दी जानकारी
चंडीगढ़, 16 मार्च (विश्व वार्ता): इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है कि पंजाब पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र में दो हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुखजीत सिंह और रणबीर सिंह के तौर पर हुई है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को यह जानकारी दी। दरअसल, अमृतसर जिले के घरिंडा में पुलिस थाने द्वारा 561 ग्राम हेरोइन जब्त किए जाने की जांच के बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारियां की गई हैं। आरोपियों ने हवाला वित्तपोषण और अन्य मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखलाओं से अपने संबंधों का खुलासा किया।
डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर लिखा, ‘17,60,000 रुपए नकदी और 4,000 डॉलर बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है, जिसमें लेन-देन के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड दर्ज हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पुलिस संगठित रूप से ड्रग इकोसिस्टम को ध्वस्त कर रही है, जिसमें तस्करी, उनके वित्तपोषक और मददगारों के खिलाफ कार्रवाई शामिल है।
https://x.com/DGPPunjabPolice/status/1901140709912293735?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1901140709912293735%7Ctwgr%5E50297bb3063be658c9ebb44c72c703efa3b4b0af%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fcrime%2Fdrug-network-busted-in-punjab-2-accused-arrested-with-cash-worth-rs-17-60-lakh%2F