Punjab आज कांग्रेस की दिल्ली में बड़ी बैठक
संगठन में सुधार और बदलाव के मुद्दों पर होगी चर्चा
चंडीगढ़, 18 मार्च (विश्व वार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेताओं के बाद आज छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम व नव नियुक्त प्रभारी भूपेश बघेल विधायकों से अहम बैठक करेंगे।
बताया जा रहा है कि बैठक राजधानी दिल्ली में होगी। इसमें 21 मार्च से शुरू होने वाले पंजाब के बजट सेशन को लेकर स्ट्रेटजी तैयार की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल करेंगे। बैठक में पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी, जहां संगठन में सुधार और बदलाव के मुद्दों पर चर्चा होगी।
हालांकि पंजाब में विधानसभा चुनाव अभी दो साल दूर हैं, लेकिन कांग्रेस ने अभी से चुनावी मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है। बीते दिनों प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश की सराहना करते हुए कहा था कि कांग्रेस पंजाब में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। हमें इस ऊर्जा को बनाए रखते हुए जनता के हितों के लिए काम करना है। 2027 के चुनावों की तैयारी पूरी मजबूती से करेंगे और जीतेंगे।”