Punjab congress की Delhi मे अहम बैठक आज
भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होगी मीटिंग
चंडीगढ, 13 मार्च( विश्ववार्ता) पंजाब कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव को लेकर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में आज एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। पहले हरियाणा और फिर दिल्ली विधानसभा चुनावों में लगे झटकों के बाद पंजाब कांग्रेस ने दो साल बाद यानी की 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्ट्रेटजी बनाना शुरू कर दी है।
इसकी अध्यक्षता पंजाब के नवनियुक्त प्रभारी भूपेश बघेल करेंगे। बैठक में पंजाब के सभी नेताओं से संगठन में सुधार और बदलाव के विषय पर राय ली जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष को बदलने पर भी मंथन हो सकता है। यह बैठक पार्टी की भावी और संगठनात्मक दिशा तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।