Punjab Congress प्रभारी व पूर्व CM भूपेश बघेल आज चंडीगढ मे करेगें वरिष्ठ नेताओं से अहम बैठक
आगामी रणनीति, संगठनात्मक सुधार की होगी समीक्षा
चंडीगढ़, 1 मार्च(विश्ववार्ता) पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज भूपेश चंडीगढ़ में हैं वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शुक्रवार को उन्होंने अमृतसर में रोड शो किया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
आज भूपेश बघेल चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति, संगठनात्मक सुधार और 2022 के विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा की जाएगी।
इस बार कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती, यही वजह है कि बघेल का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बैठक के बाद वे शाम साढ़े सात बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।