Punjab News: कंप्यूटर अध्यापको ने किया बडा ऐलान
अपनी मांगों की अनदेखी को लेकर इस तारिख को करेगें आमरण अनशन
चंडीगढ 29 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के कंप्यूटर अध्यापकों ने अपनी मांगों की अनदेखी को लेकर सूबे मे 22 दिसंबर से आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान किया है। कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी, पंजाब के बैनर तले सैकड़ों अध्यापक पिछले 90 दिनों से संगरूर के डीसी दफ्तर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। लेकिन सरकार की चुप्पी ने अध्यापकों को आर-पार की लड़ाई के लिए मजबूर कर दिया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो यह अनशन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वह अपनी जायज मांगों की प्राप्ति के लिए अपना जीवन दांव पर लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी ढाई साल पहले उनकी समस्याएं हल करने का दावा किया था लेकिन यह भी एक जुमला बनकर रह गया। मांगें और सरकार की चुप्पी: कंप्यूटर अध्यापकों ने दो- टूक कहा कि उनकी मांगें कोई नई नहीं हैं। वे चाहते हैं कि उन्हें रेगुलर कर्मचारियों के अधिकार, छठे वेतन आयोग के लाभ और शिक्षा विभाग में बिना शर्त मर्ज किया जाए। अध्यापकों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते उनकी मांगें नहीं मानीं, तो आगे जो भी सरकार के खिलाफ संघर्ष होगा उसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी टीम की होगी।
===============