Punjab Weather: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के साथ ही पंजाब में गिरा पारा
चंडीगढ़ में भी शीतलहर
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (विश्ववार्ता) पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के साथ ही पंजाब और चंडीगढ़ में भी शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग की तरफ से 14 दिसंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में पंजाब के औसत अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री और चंडीगढ़ के तापमान में 0.3 डिग्री कीवेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय है जिसके कारण हिमाचल प्रदेश के ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में कल शाम और रात को सीजन की बर्फबारी हुई, जिसके बाद अब पंजाब में भी ठंडी बढ़ी है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के चलते पंजाब के कई जिलों में बारिश के आसार हैं।