पंजाब CM मान आज इस जिले को देगे बड़ी सौगात
– जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चंडीगढ़, 5 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज (5 दिसंबर) फाजिल्का का दौरा करेंगे. इस दौरान वह सरकारी कॉलेज सुखचैन सिंह का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह अबोहर में जल कार्यों सहित कई अन्य परियोजनाएं लोगों को समर्पित करेंगे। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पूरे शहर के लोगों को हर दिन साफ पीने का पानी मिल सकेगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।