Punjab CM भगवंत मान परिवार सहित पहुंचे नंगल
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (विश्व समाचार) मुख्यमंत्री भगवंत मान आज से नंगल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दो दिवसीय दौरे के लिए मुख्यमंत्री मान अपने परिवार सहित कल देर शाम नंगल पहुंच गए हैं। प्रशासन ने उनके लिए बीबीएमबी के सतलुज सदन विश्राम गृह में व्यवस्था की है।
डिप्टी कमिश्नर रूपनगर हिमांशु जैन और एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी नंगल पहुंच गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम ने देर शाम सतलुज सदन और आसपास के इलाके की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।