Punjab CM मान आज विभिन्न विभागो मे युवाओं को सौंपेगें नियुक्ति पत्र
चंडीगढ, 5 मार्च( विश्ववार्ता) मिशन रोज़गार को जारी रखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज चंडीगढ मे सुबह 10.30 बजे टैगोर थिएटर के सेक्टर 18ए मे में विभिन्न विभागों के नवनियुक्त युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, जिससे पदभार संभालने के बाद पिछले लगभग तीन वर्षों में 50,892 परिवारों के जीवन में उजाला पैदा करके एक नया मील का पत्थर स्थापित हुआ।