
Punjab के इस जिले में देर रात धमाके की आवाज़ के पीछे का असली सच आया सामने
पढ़ें डिटेल्स
चंडीगढ़, 30 जनवरी,(विश्ववार्ता) Shri Fatehgarh Sahib, श्री फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) में बीती रात एक ज़ोरदार धमाका सुना गया। जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को धमाके की आवाज़ के बारे में बताया। जिसके बाद धमाके की आवाज़ की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और पूरे शहर में जांच अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने संवेदनशील जगहों का मुआयना किया लेकिन किसी भी जगह से धमाके से जान-माल के नुकसान का कोई सबूत नहीं मिला।
Shri Fatehgarh Sahib,
जिसके बाद फतेहगढ़ साहिब जिले (पंजाब) के SP जसकीरत अहीर ने बताया कि कल रात करीब 9.45 बजे फतेहगढ़ साहिब के कुछ इलाकों में ज़ोरदार धमाका सुना गया। जिसके बाद एक स्पेशल जांच ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन शहर में कहीं भी किसी भी तरह के धमाके की पुष्टि नहीं हो सकी।
उन्होंने आगे कहा कि यह आवाज़ शायद फाइटर जेट की उड़ान के दौरान पैदा हुए सोनिक बूम की वजह से हो सकती है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सरहिंद में रेलवे लाइन पर ज़ोरदार धमाका हुआ था, जिसमें ट्रेन का इंजन डैमेज हो गया था और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था। Shri Fatehgarh Sahib,
और खबरें पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://wishavwarta.in/



















