Breaking news : Punjab CM भगवंत मान ने बुलाई मंत्रिमंडल की अहम बैठक
चंडीगढ़, 20 मार्च (विश्व वार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज शाम को ही बुला ली है। जिसमे कई बडे फैसले लिये जाने की संभावना है।
वही जानकारी के लिए बतां दे कि एक दिन पहले ही पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को मोहाली में हिरासत में ले लिया गया था। पंजाब पुलिस ने एक साल से अधिक समय से डेरा डाले किसानों को शंभू और खनौरी सीमा पर स्थित धरना स्थलों से हटा दिया है। इससे पहले पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लौटते समय मोहाली में हिरासत में ले लिया था।