Punjab News: उपचुनाव से पहले CM मान ने विरोधियों को लिया कडे निशाने पर
कहा इस बार लोग झाड़ू का बटन दबाकर करे सफाई
चंडीगढ़, 7 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हलका चब्बेवाल के गांव पंडोरी बीबी में उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल के पक्ष में प्रचार किया। सी.एम. भगवंत मान ने पिछली सरकारों पर तीखे जुबानी हमले करते हुए कहा कि लोग अब 77 साल की भड़ास निकाल रहे हैं। पहले अच्छे नेताओं की कमी थी इसलिए उन्हें आना पड़ा। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार लोग झाड़ू का बटन दबाएं कर सफाई कर दें। ऐसे व्यक्ति को चुनें जो आपके बीच रहकर आपके सुख-दुख को जानते हों।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर हमला बोलते हुए सी.एम. भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बड़े-बड़े महल बना ले और फिर अंदर कुंडे लगा ले कहीं लोग न आ जाएं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस अहंकारी हैं। समय बहुत बड़ी चीज है, जो राजाओं को भी भिखारी बना देता है। उन्होंने पंजाब सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 90 फीसदी लोगों का बिजली बिल जीरो है। उन्होंने कहा कि हमें गांव की ओर से मोहल्ला क्लीनिक के लिए मांग पत्र दिया गया था, जिसे पूरा किया जाएगा। सी.एम. भगवंत मान ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि खजाना खाली है। नीयत साफ होनी चाहिए। पहले वाले नेताओं की मंशा साफ नहीं थी।