Punjab assembly budget session आज से होगा शुरू
राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र का होगा आगाज
सत्र हंगामेदार रहने की संभावना
पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार 21 मार्च से शुरू होगा। सत्र के शुरू होने से पहले ही विपक्ष के हाथों में सरकार को घेरने का मुद्दा लग गया है। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। 26 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। विपक्षी दल सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं, इसलिए सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर फोकस रहेगा। शंभू व खनौरी बॉर्डर से किसानों को बलपूर्वक हटाना सरकार के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
पंजाब सरकार का बजट सत्र आज से शुरू होगा। सुबह 11 बजे से सत्र की कार्रवाई शुरू होगी। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के अभिभाषण से सत्र का आगाज होगा। दूसरी तरफ, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्षी दल शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसानों के मुद्द