Punjab assembly सत्र मे विधायक कुलवंत सिंह ने मोहाली का उठाया मुद्दा
गमाडा ने इतने सालो के बाद भी 350 खोखे मतदाताओं के लिए नहीं बनाए स्थायी बूथ
चंडीगढ़, 24 फरवरी (विश्ववार्ता) आज 16वीं पंजाब विधानसभा के 7वें सत्र के पहले दिन एसएएस नगर, मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह ने फेज-1 व फेज-7 की खोखा मार्केट के लोगों को स्थायी बूथ अलॉट करने का मुद्दा उठाया। एस। उन्होंने विधानसभा में सवाल पूछा कि गमाडा को अस्तित्व में आए 19 साल हो गए हैं, 350 खोखे वालों के लिए पक्के बूथ बनाने में 19 साल बीत गए और कितना समय और लगेगा? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि इस संबंध में एक समिति गठित की गई है।
कुलवंत सिंह ने इस संबंध में कमेटी बनाने के लिए मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां का धन्यवाद किया और विधानसभा में सवाल पूछा कि यह कमेटी कब बनी, काम कब शुरू होगा और कमेटी इस काम के संबंध में अपनी रिपोर्ट कब सौंपेगी? इसका कोई उल्लेख नहीं किया गया।
विधायक ुलवंत सिंह ने कहा कि जब हमारी आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई तो मेरे द्वारा पहला पत्र 15 मई 2022 को संबंधित विभाग को भेजा गया, जिसके बाद 6 और पत्र भेजे गए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विभाग को अब कोई प्रतिक्रिया देने की आदत नहीं रही या फिर यह प्रथा ही नहीं रही। इस संबंध में पंजाब विधानसभा अध्यक्ष श्री. कुलतार सिंह संधवान ने जवाब देने का आश्वासन दिया।