पंजाब Vidhan,sabha के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन
आज हो सकता है पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल पेश
चंडीगढ़, 3 सिंतबर (विश्ववार्ता) पंजाब विधानसभा मॉनसून सत्र का दूसरा दिन है और आज भी विपक्ष द्वारा हंगामे के आसार दिखाई दे रहे है। वहीं पंजाब विधानसभा के मानसून सेशन के दूसरे दिन आज पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल 2024 पेश किया जाएगा। इस बिल के लागू होने के बाद जहां अवैध कालोनी काटने वालों पर 25 लाख से पांच करोड़ तक के जुर्माना लगेगा।
सिर्फ तीन दिन का सत्र बुलाने के लिए विपक्ष ने सरकार पर हमला भी बोला है। विपक्ष का कहना है कि कम से कम 15 दिन का विधानसभा सत्र होना चाहिए था, ताकि राज्य की कानून व्यवस्था, नशे समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जा सकें।
वही कल सत्र के पहले दिन पूर्व स्पीकर, मंत्रियों, सांसदों और विधायक समेत पंजाबी कवि सुरजीत पातर को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मांग की कि विधानसभा का सत्र 10 दिन के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में भी ये मामला उठाया है। बाजवा ने कहा कि स्पीकर ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे, लेकिन उनको नहीं लगता कि सरकार की तरह से सत्र में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था समेत नशे जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सत्र को बढ़ाने की जरूरत है, दो दिन काफी नहीं है।