Punjab News: इस जिले के स्कूल कॉलेज मे कल आधे दिन की छुट्टी का हुआ ऐलान
पढिये क्या है वजह
चंडीगढ़, 1 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के जालंधर में जिला प्रशासन की तरफ से आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि 2 जनवरी को जिला प्रशासन की तरफ से आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है, जिसके चलते शहर के स्कूल व कालेज बंद रहेंगे। जानकारी अनुसार 2 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को समर्पित गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाऊन से नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसके चलते ये आदेश जारी हुए हैं।
बता दें कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पवित्र प्रकाश पर्व को मनाने के उद्देश्य से व जनभावनाओं, धार्मिक आस्थाओं तथा स्कूलों/कॉलेजों के छात्रों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में दोपहर के बाद आधे दिन की छुट्टी घोषणा की गई है।