आज सुखबीर बादल पर फैसला, श्री अकाल तख्त सुनाएगी धार्मिक सजा
Sukbir बादल को अकाल तख्त साहिब ने ‘तनखैया’
किया घोषित
चंडीगढ़, 6 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के धार्मिक और राजनीतिक भविष्य पर आज विचार होगा। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने अकाल तख्त कार्यालय में बैठक बुलाई है।
गौरतलब है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने 30 अगस्त, 2024 को सुखबीर बादल को तनखैया घोषित किया था। 22 अक्टूबर को शिअद कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में शिष्टमंडल ने जत्थेदार रघबीर सिंह से मुलाकात कर उन्हें सुखबीर को चुनावी गतिविधियों में शामिल होने देने की इजाजत प्रदान करने की अपील की थी।
जत्थेदार के फैसले के बाद उपचुनाव को लेकर शिअद असमंजस में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार की ओर से सुखबीर बादल को कोई राहत न देने से शिअद के समक्ष विधानसभा की चार सीटों पर उप चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस में पड़ गया है।
बता दें कि शिअद देश के सबसे पुराना क्षेत्रीय दल है। 104 वर्ष पुराने क्षेत्रीय दल शिरोमणि अकाली दल (शिअद) मौजूदा स्थिति में राज्य में होने वाले चार विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर अंतिम फैसला नहीं ले पा रहा है।
हालात ऐसे हो गए हैं कि शिअद ही एक मात्र ऐसी पार्टी रह गई है जिसने अभी तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की जबकि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा (चब्बेवाल सीट छोड़ कर) प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है।