Punjab स्पीकर संधवा ने की यूटी सलाहकार के पद का नाम बदलने की कडी निंदा
कहा चंडीगढ़ पर केवल पंजाब का अधिकार है
चंडीगढ़, 9 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब विधानसभा के स्पीकर व कोटकपूरा विधायक कुलतार सिंह संधवां ने यूटी सलाहकार के पद का नाम बदलकर चीफ सेक्रेटरी करने के फैसले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर सिर्फ पंजाब का हक है।
स्पीकर संधवां ने कहा कि इसे चंडीगढ़ के दर्जे के संवेदनशील मुद्दे की अनदेखी के तौर पर देखा जा रहा है, जो लंबे समय से पंजाब और केंद्र सरकार के बीच विवाद का विषय रहा है। उन्होंने कहा कि पुनर्नामांकन न सिर्फ प्रशासनिक गड़बड़ी है, बल्कि चंडीगढ़ पर पंजाब के वैध अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश भी है।
उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि इस फैसले पर पुनर्विचार करें और पंजाब के लोगों के अधिकारों का सम्मान करें। संधवां ने कहा कि चंडीगढ़ पर सिर्फ पंजाब का हक है, जिसे पंजाब के गांवों को तबाह करके बनाया गया है। पंजाब सरकार हमेशा इस बात पर जोर देती रही है कि चंडीगढ़ राज्य का अभिन्न अंग है और इसके प्रशासन से जुड़ा कोई भी फैसला राज्य सरकार के परामर्श से लिया जाना चाहिए।