Punjab News” : अकाल तख्त से सुनाई गई सजा के बाद गले में तख्ती लटकाकर व नीला चोला पहनकर सेवा कर रहे है सुखबीर बादल
जूठे बर्तन भी साफ करेंगे बादल
चंडीगढ 3 दिसंबर (विश्ववार्ता) अकाली दल नेता व पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम रहे सुखबीर बादल इस वक्त स्वर्ण मंदिर में सेवादार का चोला पहने गले में तख्ती, हाथ में बरछा पकड़ सजा भुगतते नजर आ रहे हैं। श्री अकाल तख्त साहिब ने सोमवार को उन्हें धार्मिक सजा सुनाई थी। इसके बाद मंगलवार सुबह सुखबीर बादल गले में तख्ती लटकाकर श्री हरमंदिर साहिब पहुंच गए थे।
सजा के तौर पर सुखबीर बादल स्वर्ण मंदिर में सेवादार के रूप में काम कर रहे हैं, साथ ही बर्तन तथा जूते साफ करने की भी सेवा निभाएंगे। जत्थेदार के आदेश पर सुखबीर बादल के पांव में फ्रैक्चर को ध्यान में ध्यान में रखते हुए श्री दरबार साहिब के बाहर घंटाघर के पास सेवादार का चोला पहने ,साथ हाथ में बरछा पकड़ कर अपनी व्हीलचेयर पर बैठने के आदेश मिले हुए है।
जानकारी के मुताबिक, बादल 2 दिन तक 1-1 घंटे स्वर्ण मंदिर के अलावा श्री केशगढ़ साहिब, श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, श्री मुक्तसर साहिब, श्री फतेहगढ़ साहिब में भी सेवा देंगे।
इसके बाद लंगरों में जाकर एक-एक घंटे तक जूठे बर्तन साफ करेंगे और कीर्तन में बिना कुछ बोले बैठेंगे।
2015 में बादल की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सभी तत्कालीन विधायक भी स्वर्ण मंदिर में शौचालय साफ करेंगे। सभी दोषियों को श्रद्धालुओं के जूते भी साफ करने होंगे।