Punjab मे PRTC व पनबस यूनियन ने किया बडा ऐलान
आज बंद रहेंगे सभी बस स्टैंड
चंडीगढ़, 3अप्रैल (विश्व वार्ता) पंजाब में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में 3 अप्रैल को 2 घंटे के लिए बस-स्टैंड बंद रहेंगे। पंजाब में पंजाब रोजवेज के कच्चे मुलाजिमों को पक्का किए जाने की मांग को लेकर जालंधर में यूनियन द्वारा बड़ा ऐलान किया गया।
इस बात का ऐलान जालंधर में क्कक्रञ्जष्ट-पनबस यूनियन द्वारा किया गया है। पंजाब रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न यूनियन ने ऐलान किया है कि 3 अप्रैल यानी गुरुवार को राज्य के सभी बस स्टैंड दो घंटे के लिए बंद किए जाएंगे।बता दे कि पंजाब रोजवेज के कच्चे मुलाजिमों को पक्का किए जाने की मांग को लेकर इसका ऐलान किया गया है। वहीं इसके साथ ही 6, 7 और 8 अप्रैल को रोडवेज में काम करने वाले कच्चे मुलाजिमों द्वारा पूर्ण तौर पर हड़ताल की जाएगी।