पंजाबियों जरा ध्यान दो, कल है पंजाब बंद, बेवजह घर से न निकले बाहर
लोगों से की जा रही है खास अपील
किसानों ने युवाओं से शांति की अपील की
आपातकालीन सेवाएं रहेंगी जारी- किसान नेता सरवन सिंह पंधेर
चंडीगढ़, 29 दिसंबर (विश्ववार्ता) शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर 30 दिसंबर यानि की कल सोमवार को पंजाब बंद का एलान किया गया है। इसके चलते आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सभी सेवाएं बंद रखी जाएंगी। किसानों के पंजाब बंद के एलान के बाद पूरे पंजाब में लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील की गई है। इसके बाद चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर विशाल किसान महापंचायत की जाएगी। अपनी मांगो को लेकर किसान आंदोलन पूरी तरह से जोर पकड चुका है और अब यह लगातार तेज होता जा रहा है। एक तरफ किसान मजदूर संघर्ष कमेटी शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे है तो दूसरी तरफ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी 26 नवंबर से आमरण अनशन पर है।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बंद के दौरान आम जनता की सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा की है। किसान नेता ने कहा कि बंद के दौरान मेडिकल सेवाएं और अन्य आपातकालीन सुविधाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। एयरपोर्ट पर यात्रियों और शादी समारोहों के वाहनों को रोका नहीं जाएगा। इसके साथ ही, परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक जाने में पूरी सहायता दी जाएगी।
बतां दे कि अमृतसर में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को पूरा पंजाब बंद करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस पंजाब बंद में पूरे पंजाब से अलग-अलग संगठन, और अलग-अलग बस यूनियन उनके पक्ष में खड़ी हैं और 30 दिसंबर को 3 करोड़ पंजाबी पंजाब बंद करके केंद्र सरकार की जड़ें हिला देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में 27 दिसंबर को वह अमृतसर में अलग-अलग जगहों पर जाएंगे, इसी तरह दूसरे किसान संगठन भी अलग-अलग जगहों पर जाएंगे और लोगों से 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान करने की अपील करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पंजाब बंद में आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, किसी भी तरह की कोई भी आपातकालीन सेवा बंद नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अडिय़ल रवैये के कारण किसान अब अपना संघर्ष तेज करने को मजबूर हैं। बता दें कि किसान पिछले 10 महीने से धरने पर बैठे हैं और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले एक महीने से भूख हड़ताल पर हैं और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है। इसके बावजूद केंद्र सरकार किसानों से बात नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि पहले पंजाब भर में ट्रेनें रोकी गईं, अब 30 दिसंबर को पंजाब पूरी तरह से बंद की अपील की गई है।