आमरण अनशन पर बैठे Prashant kishorकी बिगड़ी तबीयत
चंडीगढ़, 7 जनवरी (विश्ववार्ता) बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबीयत आज अचानक से बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। प्रशांत किशोर गले में दर्द और डिहाइड्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं।
बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी शाम 5 बजे से लगातार आमरण अनशन पर हैं। गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में ‘‘गैर-कानूनी तरीके” से आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन बाद में बिना शर्त बेल दे दिया गया।