big breking News
Panchkula में कांग्रेस उम्मीदवार Pradeep Chaudhary के काफिले पर गोलीबारी,मचा हडकंप
हमले में बाल-बाल बचे प्रदीप चौधरी
घायल को किया PGI रेफर
चंडीगढ़, 20 सिंतबर (विश्ववार्ता) इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है कि Haryana के पंचकूला जिले में कालका विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर गोलियां चलीं हैं। शुरुवाती रिपोर्ट्स में यह जानकारी मिल रही है कि, प्रदीप चौधरी अपने किसी चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरवाला की तरफ आ रहे थे। जहां इसी दौरान रायपुररानी क्षेत्र के भरौली गांव के नजदीक उनके काफिले पर अचानक हमला हो गया।
इस हमले में padeep chaudhary बाल-बाल बचे हैं। लेकिन चौधरी के साथ मौजूद एक समर्थक को गोलियां लगने की खबर है. समर्थक की पहचान गोल्डी खेड़ी के रूप में बताई जा रही है। गोल्डी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जहां से उसे पीजीआई रेफर किए जाने की सूचना आ रही है। इस हमले के बाद हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर जो फायरिंग हुई है, उसके तार गैंगस्टर भुप्पी राणा गैंग से जुड़े हुए हैं। वहीं, जिस समर्थक को गोली लगी है उसका नाम गोल्डी बताया जा रहा है। गोल्डी अपनी बाइक से काफिले में चल रहा था। इस दौरान ही उस पर फायरिंग हुई। गोल्डी का पहले भूप्पी राणा गैंग से झगड़ा हुआ था। इसको लेकर ही गोल्डी पर गोली गैंगस्टर भूप्पी राणा गैंग के गुर्गों ने चलाई है।
हमले के पीछे कौन लोग?
कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर हमला करने वाले लोगों में कौन लोग शामिल हैं। इसे लेकर अभी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि, हमले के पीछे शरारती तत्वों का हाथ है। काफिले का पीछा किए जाने की बात भी सामने आ रही है।