जरूरी खबर: पंजाब के इस जिले मे आज रहेगा पॉवर कट
जानिये कौन कौन से इलाके रहेंगे प्रभावित
चंडीगढ 7 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के अमृतसर जिले में आज बिजली कट लगने जा रहा है। इस बारे जानकारी देते पावरकॉम हुसैनपुरा सब डिवीजन के जे ई अरुण शर्मा व एस.डी.ओ. साहिब सिंह ने बताया कि कुछ मुरम्मत कार्यों के कारण कल 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 66 केवी हॉल गेट से चलते 11 के वी फीडर रामबाग पर बिजली बंद रखी जाएगी, जिसके चलते पिंक प्लाजा, चित्रा टॉकीज़ रोड, रामबाग, रविदास रोड और कटड़ा बग्घियां आदि इलाके प्रभावित होंगे।