पंजाब के इस जिले मे कल रहेगा बिजली कट
जानिये कौन कौन से इलाके रहेगे प्रभावित
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के होशियारपुर जिले के अधीन आते इलाका हरियाना में कल बिजली कट लगने की सूचना है, जिसके चलते सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
इस बारे जानकारी देते इंजी.सतनाम सिंह ए.ई.ई. सबडिवीजन हरियाना ने बताया कि 11 के.वी. कैलो यू.पी.एस. फीडरों का रख-रखाव और पेड़ों की छटाई करनी है, जिसके चलते 20 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कुल्लियां, नूरतलाई, खुंडा, कांटीया, चक्क समाना गांवों के घरों की बिजली बंद रहेगी।