Punjab News: इस जिले मे पुलिस को मिली बडी कामयाबी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो साथियों को दबोचा
डीजीपी पंजाब ने टवीट कर दी जानकारी
चंडीगढ 27 नवंबर (विश्ववार्ता): पंजाब के जालंधर जिले मे पुलिस को बडी कामयाबी मिली है, सीपी स्वपन शर्मा की टीम को बड़ी कामयाबी मिली हैं। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के सीपी जालंधर ने जालंधर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो साथियों को एक तीखी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार, पीछा करने के दौरान संदिग्धों द्वारा उन पर गोली चलाने के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। गिरफ्तार किए गए लोगों पर जबरन वसूली, हत्या, आम्र्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों से 3 हथियार और कई कारतूस बरामद किए गए हैं।