Breaking News: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर Punjab में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
DGP द्वारा सख्त आदेश जारी
चंडीगढ़, 14 जनवरी (विश्ववार्ता) गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राज्य में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां 27 जनवरी तक रद्द कर दी गई हैं। ये आदेश पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने जारी किए हैं। डीजीपी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, 27 जनवरी तक पंजाब में किसी भी पुलिस कर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। ये आदेश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी तक राज्य में किसी भी पुलिस कर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। अगर किसी की छुट्टी पहले स्वीकृत हो चुकी है तो उसे भी रद्द कर दिया जाएगा।