Punjab News: मोहाली में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
शराब से भरी बोलेरो पिकअप सहित गिरफ्तार
चंडीगढ़, 9 जनवरी (विश्ववार्ता)पंजाब के मोहाली जिले मे पुलिस और आबकारी विभाग ने देर रात चेक पोस्ट पर शराब से भरी बोलेरो पिकअप सहित गिरफ्तार किया है। बता दें कि बोलेरो से चंडीगढ़ में बिकने वाली 250 पेटियां शराब बरामद की गई हैं और इस दौरान कार में सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
मोहाली पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा काबू किए गए नशा तस्करों की पहचान अमनदीप सिंह और जोगिंदर सिंह उर्फ राजू निवासी बाघापुराना जिला मोगा के रूप में हुई है। बता दें कि,मोहाली पुलिस ने चेकपॉइंट पर पिकअप को रोका और गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की। लोगों द्वारा कोई उचित जवाब नहीं दे पाने पाए और साथ ही वे कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए। जिसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और उन्हें शराब की 250 पेटियां शराब बरामद हुईं। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ खरड़ सदर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।