Punjab News: पुलिस और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के बीच बडी मुठभेड़
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के जालंधर में आज सुबह पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर पर फायरिंग की। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर में से एक से हथियार बरामद करने का प्रयास किया। इस मुठभेड़ के बाद गिरोह के तीन गैंगस्टर काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में पुलिस और गैंगस्टर के बीच 15 राउंड गोलियां चलीं। मुठभेड़ में एक गुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया और वर्तमान में उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।