Punjab police ने मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह का किया बडा पर्दाफाश
इतने लोगो को दबोचा, डीजीपी पंजाब ने दी जानकारी
चंडीगढ़, 20 मार्च (विश्व वार्ता) पंजाब पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह का भंडाफोड़ किया। साथ ही उनके पास से अवैध हथियार, मादक पदार्थ और नकदी जब्त की गई। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने टवीट कर बताया कि‘‘मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तरन तारन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध हथियार, मादक पदार्थ और नकदी बरामद की गई।’’
डीजीपी ने कहा, ‘‘अभियान के दौरान आरोपियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं, जिसपर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। दो आरोपियों के पैर में चोटें आईं हैं और उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।’’ अधिकारी ने बताया जांच के बाद इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया गया जो ‘‘दुबई के मादक पदार्थ गिरोह से जुड़े हवाला लेनदेन का एक प्रमुख सूत्रधार’’ है।