प्रशांत किशोर पर Police का एक्शन ,किशोर को लिया हिरासत में
चंडीगढ़, 6 जनवरी (विश्ववार्ता) पुलिस ने आज सुबह के चार बजे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को हिरासत में ले लिया। वो बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे। पुलिस ने गांधी मैदान में उस जगह को खाली करा दिया है, जहां पर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे।
इस संबंध में जन सुराज की तरफ से कहा गया है कि प्रशांत किशोर को पुलिस AIIMS लेकर गई है. उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया है. प्रशांत किशोर ने किसी भी तरह का इलाज कराने से मना कर दिया है और अपना अनशन जारी रखा है।
इस संबंध में जन सुराज की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि पुलिस जबरन प्रशांत किशोर को उठा कर ले गई. पुलिस प्रशांत किशोर को लेकर एम्स गई है. पटना पुलिस ने गांधी मैदान से निकलने वाले वाहनों की जांच की, जहां पर प्रशांत किशोर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया है. पुलिस ने गांधी मैदान में किसी के भी जाने पर रोक लगा दी है।