Latest News: पडोसी राज्य Haryana की नशे के खिलाफ बडी कार्रवाई
फतेहाबाद पुलिस ने करोड़ों की हेरोइन की जब्त, पढिये पूरी खबर
चंडीगढ़, 19 मार्च (विश्व वार्ता) जहां पंजाब भर मे आम आदमी पार्टी सरकार ने युद्ध स्तर पर नशे के खिलाफ बडा एक्शन लिया हुआ है और लगातार एक के बाद बडे प्रहार नशे के विरूद्ध किये जा रहे है वही पडोसी राज्य हरियाणा के टोहाना में सीआईए पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 4 किलो 5 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इस हेरोइन की बाजार में अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपी की पहचान जगसीर सिंह उर्फ जग्गा के रूप में हुई है, जो पंजाब के संगरूर जिले के छाजली गांव का निवासी है और वर्तमान में बखोरा कलां में किराये पर रह रहा था.
पुलिस ो मिली गुप्त सूचना: फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक (एसपी) आस्था मोदी ने प्रेस वार्ता में बताया कि ये कार्रवाई सीआईए टोहाना की टीम ने की, जिसका नेतृत्व उपनिरीक्षक अशोक कुमार कर रहे थे. पुलिस टीम नशे की रोकथाम के लिए गश्त पर थी, तभी इंदिरा कॉलोनी के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. शक के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने अपना नाम जगसीर सिंह बताया. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 4 किलो से अधिक हेरोइन मिली.
पहले भी पकड़े गए थे तस्कर: एसपी आस्था मोदी ने खुलासा किया कि तीन दिन पहले 275 ग्राम हेरोइन के साथ तीन अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. उनसे मिले इनपुट के आधार पर ही जगसीर सिंह को पकड़ा गया. जांच में पता चला कि जगसीर अमृतसर के एक तस्कर के संपर्क में था और पहले दो बार उसके लिए हेरोइन की खेप ला चुका था. हालांकि, बाद में उसने खुद का नशे का कारोबार शुरू करने की योजना बनाई, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
कानूनी कार्रवाई शुरू: पकड़े गए आरोपी के खिलाफ टोहाना शहर थाने में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग जारी रहेगी और जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.