Breaking News:Punjab Police का बडा एक्शन
आंतकी लंडा का गुर्गा दबोचा
चंडीगढ़, 20 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाब पुलिस के हाथ उस समय बडी सफलता हाथ लगी जब आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरिके के एक साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 32 कैलिबर की पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद किए गए हैं। उसकी पहचान सुखचैन उर्फ भुजिया के रूप में हुई है।