PM नरेंद्र मोदी ने हरियाणा CM नायब सिंह सैनी से की मुलाकात
ऐतिहासिक जीत के लिए दी बधाई
नायब सैनी बोले ‘मुख्यमंत्री कौन होगा, मालूम नहीं’
चंडीगढ़, 9 अक्टूबर (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और उन्हें हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को शानदार हैट्रिक जीत दिलाने के लिए बधाई दी। एक्स पर शेयर की गई एक पोस्ट में मोदी ने विश्वास जताया कि हरियाणा भारत के विकास में अहम भूमिका निभाएगा
दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने और शपथ ग्रहण समारोह पर सीएम सैनी ने कहा कि, इसके बारे में मुझे कुछ मालूम नहीं है। मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है. मुख्यमंत्री कौन होगा, हमारा संसदीय बोर्ड यह तय करेगा। संसदीय बोर्ड यह तय करेगा कि कौन सीएम बनेगा और कौन नहीं। संसदीय बोर्ड का जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है। संसदीय बोर्ड का फैसला अंतिम फैसला होगा। नायब सैनी ने कहा कि, हमारे यहां ‘किंतु-परंतु’ नहीं है। संसदीय बोर्ड (शीर्ष नेतृत्व) का जो आदेश होगा वो सिर-माथे होगा।
वहीं सैनी का कहना था कि मुझे विधायक दल की बैठक की जानकारी नहीं है। केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व की तरफ से विधायक दल की बैठक तय की जाएगी। फिर शीर्ष नेतृत्व की तरफ से सीनियर ऑब्जर्वर भेजे जाएंगे। जिसके बाद हरियाणा में विधायक दल की बैठक होगी और इस दौरान किसे विधायक दल का नेता बनाया जाएगा और किसे नहीं। ये वहां पता चलेगा। जिसको भी विधायक दल का नेता बनाया जाएगा। वो सर्वसम्मति से मान्य होगा।