PM Modi इस तारिख से जा रहे है विदेश दौरे पर
जानिए कैसा है पूरा शेड्यूल
क्वाड की एक साल में प्रगति की समीक्षा करेंगे
चंडीगढ़, 18 सिंतबर (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका, भारत, जापान और आस्ट्रेलिया के चतुष्कोणीय गठबंधन क्वाड के चौथे शिखर-सम्मेलन तथा न्यूयॉर्क में भविष्य पर शिखर-सम्मेलन में भाग लेने के लिए 21 सितंबर को तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार श्री मोदी यात्रा के दौरान, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, की मेजबानी में विलमिंगटन, डेलावेयर में 21 सितंबर को होने वाले चौथे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत को करनी थी लेकिन अमेरिकी पक्ष के अनुरोध के बाद, भारत 2025 में अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए सहमत हो गया है। क्वाड शिखर सम्मेलन में, चारों देशों के नेता पिछले एक वर्ष में क्वाड द्वारा हासिल की गई प्रगति की समीक्षा करेंगे और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के देशों को उनके विकास लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करने में सहायता करने के लिए आने वाले वर्ष के लिए एजेंडा निर्धारित करेंगे।
क्वाड की एक साल में प्रगति की समीक्षा करेंगे
विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्वाड शिखर बैठक में इस ग्रुप के नेता पिछले एक साल में क्वाड की प्रगति की समीक्षा करेंगे. हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों को उनके विकास लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करने में सहयोग का एजेंडा तय करेंगे. मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित करेंगे.
अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत करेंगे
विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और जैव प्रौद्योगिकी के अत्याधुनिक क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका की प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ भी बातचीत करेंगे. पीएम भारत-अमेरिका द्विपक्षीय परिदृश्य में विशेषज्ञों और अन्य हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे.
ओली भी समिट ऑफ द फ्यूचर में लेंगे हिस्सा
समिट ऑफ द फ्यूचर में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी हिस्सा लेंगे. वो 20 सितंबर को अमेरिका की यात्रा पर रवाना होंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के दौरान वो बर्फ पिघलने और समुद्र के बढ़ते जल स्तर के मुद्दे पर बात करेंगे. समिट ऑफ द फ्यूचर का आयोजन 22 और 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में होगा.
ओली ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को नेपाल की इस नीति के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने कहा, मैं संयुक्त राष्ट्र महासभा में देश के संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रीय हित और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर विचार रखूंगा।