प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस राज्य को देंगे 83300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की बडी सौगात
चंडीगढ़, 2 अक्तूबर (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 अक्तूबर को झारखंड को 83,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह हजारीबाग में दोपहर करीब दो बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री जनजातीय समुदायों के व्यापक और समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए 79,150 करोड़ रुपये से अधिक के धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान से 30 राज्यों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों में रह रहे 5 करोड़ से अधिक जनजातीय लोगों को फायदा होगा। इस अभियान से देश के करीब 63,000 गांवों को जोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य भारत सरकार के 17 मंत्रालयों और विभागों की ओर से 25 पहलों को लागू करना है।
झारखंड में प्रदेश भाजपा के ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोगनाडीह से की थी. पिछले 17 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह झारखंड का दूसरा दौरा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आये थे. उन्होंने यहां से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था. साथ ही प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित सभा को भी संबोधित किया था. इधर, हजारीबाग में होनेवाले प्रधानमंत्री के दोनों कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से दिन के 1.10 बजे रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना होंगे।