दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे PM मोदी
पीएम मोदी ने किया एक्स पर पोस्ट
चंडीगढ़, 13 फरवरी (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं। उनकी अमेरिका यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर हो रही है। वाशिंगटन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भी ट्वीट किय। उनहोंने लिखा कि कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।
हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत। ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ।