प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आ रहे है हरियाणा
सुरक्षा के कडे प्रंबध, एसपीजी ने संभाली सुरक्षा की कमान
भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना को करेंगे लॉन्च
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (विश्ववार्ता ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर हैं। वह पानीपत में भारतीय जीवन बीमा निगम की ‘बीमा सखी’ योजना को लॉन्च करेंगे। इसके लिए सेक्टर 13-17 में दशहरा ग्राउंड पर बड़ा पंडाल लगाया है। 32 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
भाजपा की दूसरी बार सरकार बनने के मोदी पहली बार पानीपत आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और प्रदेश की मंत्री श्रुति चौधरी भी प्रधानमंत्री संग मंच साझा करेंगी। सभा स्थल व आसपास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई है। स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड (एसपीजी) ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा संभाल ली है।
पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से शुभारंभ होने वाली बीमा सखी तीसरी योजना है। इससे पहले पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ किया था। कार्यक्रम में लगभग एक लाख महिलाओं के शामिल होने का दावा भाजपा नेताओं ने किया है।
बीमा सखी योजना से देशभर में बतौर एजेंट एक लाख महिलाओं को जोड़े जाने की योजना है। प्रथम चरण में 35 हजार महिलाओं को बीमा सखी बनाया जाएगा। इनमें हरियाणा की लगभग 18 हजार महिलाएं शामिल होंगी।