Chandigarh News:शहर मे आज आ रहे है PM Modi
चंडीगढ ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
घर से निकलने से पहले देख लें रूट प्लान, चप्पे चप्पे पर पुलिस का कडा पहरा
चंडीगढ़, 3 दिसंबर (विश्ववार्ता)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ आ रहे हैं। पीएम मोदी का कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित पंजाब इंजीनीयरिंग कॉलेज (पेक) में होगा। प्रधानमंत्री के शहर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर शहर की कई मुख्य सडक़ें आम लोगों के लिए बंद रहेंगी और कुछ सडक़ों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। चंडीगढवासी भी आज शहर में निकलने से पहले पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक रूट प्लॉन देखकर ही निकलें, अन्यथा कहीं जाम में फंसना पड़ सकता है।
सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मध्य मार्ग पर ढिल्लों लाइट प्वाइंट से एपी चौक (सेक्टर 7/8-18/19) तक, दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) तक, सरोवर पथ पर न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) से हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक) तक, विज्ञान पथ पर हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक) से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) लाइट प्वाइंट तक वीवीआईपी की आवाजाही के दौरान यातायात को डायवर्ट/प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए वाहन चालक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक उपरोक्त सडक़ों पर जाने से बचें। इसके अलावा भी वीवीआईपी मूवमेंट के चलते शहर में कुछ अन्य सडक़ों पर भी यातायात की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित या ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पीजीआई से पेक की तरफ जाने वाली सडक़ पूरी तरह से बंद रहेगी।
पीएम कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट से लेकर औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल सहित पेक कार्यक्रम स्थल सहित शहरभर में सुरक्षा के लिए चार हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। सेक्टर-12 स्थित कार्यक्रम स्थल पेक से लेकर राजभवन तक पूरे क्षेत्र को किले में तबदील किया गया है। सुरक्षा में केवल चंडीगढ़ पुलिस ही नहीं बल्कि हरियाणा व पंजाब सहित कई अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा करीब 10 आईपीएस सहित 25 से अधिक डीएसपी और करीब 100 इंस्पेक्टर को मॉनीटरिंग के लिए लगाया गया है। केंद्र की आईबी सहित एसपीजी के अधिकारी व जवान भी पल-पल की खबर ले रहे हैं।